गंगा स्नान के दौरान डूबने से बालक की मौत, सदमे में परिवार
मृतक के परिजन


भागलपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक शिवनंदनपुर निवासी समरजीत कुमार है। वह मैट्रिक का छात्र था। उसके पिता राज कुमार यादव है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समरजीत गंगा स्नान के लिए अपने परिजन के साथ अजगैबीनाथ घाट पहुंचा था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-बाप की चीख-पुकार से घाट का माहौल गमगीन हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान और पूजा के लिए उमड़ते हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर