Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपित रांची के हिंदपीढ़ी के पूर्व पार्षद असलम के भाई मो. अकबर उर्फ मुन्ना, मो. अकरम उर्फ राजू और मो. दिलावर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के बढ़ते दबिश से परेशान होकर तीनों आरोपितों ने मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है।
इससे पूर्व हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस को इन तीनों व्यक्तियों के घर का कुर्की जब्ती करने का आदेश कोर्ट से मिल गया था और बुधवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम इन तीनों व्यक्तियों के घर की कुर्की जब्ती करने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही तीनों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि गत 23 जनवरी को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी कलीम ने असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को मोजाहिद नगर निवासी पूर्व पार्षद व उसके भाइयों ने मिलकर इरशाद उर्फ अप्पू पर जानलेवा हमला किया। जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे