Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक से पुराना बस अड्डा, पटेल चौक, कॉलेज चौक होते हुए ढोलबज्जा जाने वाली स्टेट हाई 60 के चौड़ीकरण एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग सहित क्षतिग्रस्त एवं जमींदोज हो चुके माइनर एवं केनाल के जीर्णोद्धार का मामला उठाया।
शून्यकाल के दौरान विधायक ने फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक से पुराना बस अड्डा, पटेल चौक, कॉलेज चौक होते हुए ढोलबज्जा जाने वाली स्टेट हाई 60 के चौड़ीकरण एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग की।वहीं ध्यानाकर्षण के दौरान कोशी प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्मित क्षतिग्रस्त एवं जमींदोज हो चुके माइनर एवं केनाल के जीर्णोद्धार की मांग सदन के पटल पर रखी।
विधायक ने टेढ़ी मुसहरी पंचायत के सिरसिया से सुक्खी जाने वाली केनाल एवं 35 आरडी पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की साथ राजकीय वीराट सरोवर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, भदेश्वर के जर्ज़र भवन का जीर्णोद्धार की मांग पर भी सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। फारबिसगंज हरिपुर पंचायत के फौजी रोड स्थित ऐतिहासिक कुंआ के जीर्णोद्धार की मांग रखी गई।
विधायक की ओर से फारबिसगंज विधानसभा के ढोलबज्जा महादलित पंजाब टोला में प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण की मांग के साथ खैरखा पंचायत +2 उच्च विद्यालय मधुबनी में चाहरदिवारी निर्माण की मांग सदन के पटल पर रखा,जिस पर मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि ढोलबज्जा महादलित पंजाब टोला में प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है।वहीं खैरखा प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी में चहारदीवारी निर्माण को ई शिक्षा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक द्वारा रखने की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर