Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज के पिपरा पंचायत में गौशाला की जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा।गौशाला की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर गौशाला कमिटी के साथ फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी की मंगलवार को बैठक हुई।जिसमें पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर गौशाला कमिटी से सहमति प्राप्त कर ली गई है।
गौशाला कमिटी के अध्यक्ष सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में इस बात का उल्लेख किया गया कि बिहार सरकार द्वारा पिपरा में पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना थी। मगर पंचायत में सरकारी भूमि प्राप्त नहीं हो पाया।ऐसे में पिपरा में मौजूद गौशाला की जमीन पर पंचायत सरकार भवन खोलने की सहमति प्राप्त हुई है। बैठक में एसडीओ के अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, कमेटी के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद अग्रवाल, बछराज राखेचा ,मूलचंद गोलछा ,श्याम माहेश्वरी सहित अन्य लोग शामिल थे।
इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि पिपरा में गौशाला की करीब तीन डिसमिल जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा। इसके लिए गौशाला कमेटी से सहमति सह एनओसी प्राप्त हो चुका है ।सीओ अभिलंब इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
एसडीओ ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का मकसद घर बैठे गरीबों को न्याय मिलेगा । वही कमेटी के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कमिटी द्वारा सरकार को पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन देने पर सहमति दे दी गई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर