नगर परिषद के कर्मचारियों के विरोध पर मुख्य पार्षद आई सामने,कहा संविदाकर्मी नहीं हटाए जायेंगे
अररिया फोटो:मुख्य पार्षद वीणा देवी


अररिया, 22 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद में सोमवार को साधारण बोर्ड की बैठक के बाद नगर परिषद कर्मचारी संघ के बैनरतले कर्मचारियों को प्रदर्शन और घेराव को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी मंगलवार को सामने आई और उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए किसी भी संविदाकर्मी को नहीं हटाए जाने की बात कही।

अपने कार्यालय कक्ष में मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शहर की सफाई एनजीओ से कराए जाने का पत्र आया हुआ था, जिसको लेकर साधारण बोर्ड की बैठक में उस मामले को प्रस्ताव में रखा गया और सर्वसम्मति से शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था एनजीओ से कराए जाने का निर्णय लिया गया,जिसको लेकर कर्मचारियों को गुस्सा आया और आपस में तनातनी हुई थी।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि संविदाकर्मी काफी दिनों से नगर परिषद में काम कर रहे हैं और संविदाकर्मी रहेंगे ही,उसे नहीं हटाया जाएगा।षष्ठम वेतन का भुगतान होने की बात करते हुए कहा कि जिस किसी भी कर्मचारी का भुगतान बकाया है,उसका भुगतान किया जाएगा। वहीं सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने के मसले पर बोर्ड में प्रस्ताव लाने की बात कही उन्होंने कहा कि सरकार का जो भी आदेश है,उसका पालन किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरा के मसले पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर मीटिंग हुई थी,जिसमें प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थानों पर कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है और अन्य स्थानों पर किया जा रहा है।उन्होंने एजेंसी को किसी तरह का भुगतान नहीं होने की बात करते हुए कहा कि सारे कैमरे के अधिष्ठापन के बाद फुटेज के जांचोपरांत भुगतान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर