लगातार बारिश के बाद राजौरी के धरहाली और सकतोह नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद बाढ़ जैसी स्थिति
लगातार बारिश के बाद राजौरी के धरहाली और सकतोह नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद बाढ़ जैसी स्थिति


जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में लगातार बारिश के बाद धरहाली और सकतोह नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसी बीच एहतियात के तौर पर राजौरी ज़िला प्रशासन ने आज ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस बीच, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राजौरी के पीर पंजाल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सड़क निर्माण कार्य कर रहा है ताकि संपर्क में सुधार हो और कोटरंका, समोटे और बुधल जैसे बाज़ार क्षेत्रों में जलभराव कम हो सके।

बीआरओ के एक इंजीनियर संजय शर्मा ने कहा कि जहाँ भी जलभराव की समस्या है, खासकर बाज़ार वाले इलाकों में हम कंक्रीट के फुटपाथ बना रहे हैं। उन्होंने कहा बाज़ार में नालियाँ अक्सर जाम रहती थीं जिससे सड़कों पर पानी भर जाता है। अब हमने उन इलाकों को कंक्रीट के फुटपाथों से ढक दिया है और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह