Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रतलाम, 22 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल माल ढुलाई के क्षेत्र में नए अवसरों की खोज और राजस्व वृद्धि के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा स्थानीय व्यापारियों और व्यवसायियों से निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम स्वरूप मंडल ने फ़र्टिलाइज़र (NPK) लोडिंग के लिए एक नया डेस्टिनेशन जोड़ा है।
रतलाम मंडल के किसी भी गुड्स शेड से मणिपुर के लिए यह पहली लोडिंग है।
सनावद गुड्स शेड से मणिपुर के खोंगसांग स्टेशन के लिए 21 बीसीएन वैगनों में कुल 1344 टन उर्वरक की लोडिंग की गई है, जिससे रेलवे को लगभग 40 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह रेक करीब 2535 किलोमीटर की दूरी तय कर खोंगसांग स्टेशन तक पहुंचेगा।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (N.F.R) ने राज्य के सामने आने वाले परिवहन संकट में सहायता के लिए आवश्यक वस्तुओं की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए मणिपुर में खोंगसांग स्टेशन खोला था। 2022 में जिरीबाम-इम्फाल नई लाइन परियोजना के तहत शुरू किया गया।
खोंगसांग स्टेशन जुलाई 2023 में माल यातायात के लिए चालू किया गया।
मणिपुर के लिए की गई यह पहली लोडिंग रेलवे के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ व्यापारिक संपर्कों के विस्तार में भी सहायक होगी। पूर्वोत्तर के राज्य के साथ माल परिवहन के नए रास्ते खुलने से मणिपुर जैसे हत्वपूर्ण राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी