Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 22 जुलाई (हि.स.)। रामपुर गार्डन स्थित बरेली एमआरआई सेंटर में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मशीन कक्ष से अचानक धुआं उठा और आग की लपटें उठने लगी। आग का हादसा देख वहां माैजूद कई मरीज और उनके तीमारदाराें में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक एमआरआई सेंटर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि सेंटर के अंदर लगी एमआरआई मशीन और अन्य उपकरणों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद जब मीडिया ने सेंटर प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, तो स्टाफ ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। न ही सुरक्षा उपायों और अग्निशमन इंतजामों को लेकर कोई जानकारी साझा की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पतालों और जांच केंद्रों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।----------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार