Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित ग्राम कटियारा के पास रोडवेज बस व ऑटो हादसे में घायल तीसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मंगलवार काे मौत हो गयी। जबकि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ज्ञात हो कि 14 जुलाई को थाना रामनगर अंतर्गत हाईवे स्थित ग्राम कटियारा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस और आटो में हुई जोरदार भिड़ंत के चलते थाना मसौली के ग्राम नहामऊ निवासी ऑटो चालक गुड्डू पुत्र तसव्वर तथा ऑटो में सवार आजमगढ़ निवासी विजय की मौके पर ही मौत हो गई थी। कटियारा निवासी प्रद्युम्न गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए हिंद अस्पताल बाराबंकी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान प्रद्युम्न की भी आज मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी