शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्पाद विभाग ने राज्यभर में चलाया अभियान
शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्पाद विभाग ने राज्यभर में चलाया अभियान


पटना, 22 जुलाई (हि.स.)।

राज्यभर में बीते 24 घंटों के दौरान शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से, उत्पाद एवं निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम द्वारा कई विशेष अभियान संचालित किया गया।

रजनीश सिंह ने इस बाबत जानकारी दी कि विभाग राज्य में शराबबंदी कानून को पूरी मजबूती के साथ लागू करने के लिए लगातार सक्रिय है। चेक पोस्टों पर निगरानी, ड्रोन, हैंडहेल्ड स्कैनर, मोटर बोट, ब्रेथ एनालाइज़र जैसी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अवैध शराब के निर्माण,भंडारण और तस्करी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों एवं अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इन स्थानों पर स्निफर डॉग की सहायता से लगातार जांच की जा रही है, वहीं दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर कार्रवाई की जा रही है। इन विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर स्प्रिट, तैयार नकली बोतलें, उपकरण एवं अन्य सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती की गई है।

1. मुजफ्फरपुर

नकली विदेशी शराब निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से 50.0 लीटर स्प्रिट, मैकडॉवेल नं.1 ब्रांड की 42 तैयार बोतलें, ढक्कन, रैपर, खाली बोतलें एवं कैरमेल बरामद की गई। इसके अतिरिक्त एक भंडारण स्थल से 95 कार्टून (कुल 855.00 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई। इस मामले में अभियुक्त फरार है एवं संबंधित थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।

2. मधेपुरा

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 367.350 लीटर विदेशी शराब एवं 103.000 लीटर बीयर (कुल 470.350 लीटर) बरामद की गई। साथ ही एक Tata Nexon कार को भी जब्त किया गया।

3. भोजपुर

एक ट्रक को जब्त कर उसके साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की मात्रा 1471 लीटर पाई गई।

4. सिवान

सिवान के एक अभियान में तीन पुरुष एवं एक महिला को गिरफ्तार कर 156.900 लीटर विदेशी शराब तथा एक कार जब्त किया गया।

5. वैशाली

(थाना –महुआ)

मुकुंदपुर वार्ड नं. 25: एक अभियुक्त को 122.00 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा सिंघराई वार्ड नं. 17: एक अभियुक्त को 07.000 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी