हर दिन बुझ रहा है एक चिराग – चिट्टे का ज़हर निगल रहा है जम्मू के नवयुवकों की ज़िंदगियां- राजीव चाढक
हर दिन बुझ रहा है एक चिराग – चिट्टे का ज़हर निगल रहा है जम्मू के नवयुवकों की ज़िंदगियां- राजीव चाढक


जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव राजपूत चाढक ने आज राजीव नगर नरवाल क्षेत्र में नशे की ओवरडोज़ से एक नवयुवक की दर्दनाक मृत्यु पर गहरा शोक और चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हररोज़ बुझ रहा है किसी न किसी घर का चिराग आज फिर नशे के ज़हर ने निगल ली एक और ज़िंदगी। राजीव नगर नरवाल में चिट्टे का कारोबार बेखौफ जारी है। आख़िर कौन है इस मौन नरसंहार का ज़िम्मेदार, कब तक हम आंखें मूंदे रहेंगे, कब जागेगा प्रशासन, कब बोलेगा समाज, हर ख़ामोशी एक और मौत को न्यौता दे रही है।

चाढक ने इसे सिर्फ एक सामाजिक संकट नहीं बल्कि मौन नरसंहार बताते हुए नशे के विरुद्ध एक निर्णायक और संगठित अभियान की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर खड़े होने का है यह सिर्फ सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने युवाओं की दुर्दशा पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में अभिभावक एक संतान पालते हैं और 20–25 वर्षों के बाद उन्हें उसी संतान का शव संस्कार करना पड़ता है। इससे बड़ा कोई सामाजिक विडंबनात्मक दृश्य नहीं हो सकता।

चाढ़क ने भयावह आँकड़े जो भविष्य के लिए चेतावनी हैं वर्ष 2024 में जम्मू-कश्मीर में 600युवाओं की मौत नशीली पदार्थों के कारण हुई जिनमें अधिकतर ओवरडोज़ या मिलावटी चिट्टे से ग्रस्त थे और जम्मू जिले में प्रति माह औसतन 30 ओवरडोज़ केस दर्ज हो रहे हैं।

चाढ़क ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 6 महीनों में 150 गिरफ्तारियां हुईं परंतु पुख्ता केस और सबूतों के अभाव में ठोस रोक संभव नहीं हो पाई उन्होंने पुलिस से कहा कि कोर्ट में ठोस भूत प्रस्तुत करें ताकि रोज हो रहे इस मृत्यु तांडव पर रोक लगाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता