असम के हर कोने तक बैंकिंग पहुंच बढ़ाने पर जोर: मुख्यमंत्री सरमा
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।


गुवाहाटी, 22 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार राज्य के हर कोने तक बैंकिंग और वित्तीय सेवा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।सरकार की मंसा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है, ताकि वो बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि बीते कुछ वर्षों से राज्य के प्रत्येक कोने में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे एक मजबूत और आत्मनिर्भर असम के निर्माण में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज असम के अधिकांश गांवों के पांच किलोमीटर के दायरे में एक बैंक शाखा मौजूद है। राज्य में एक सुव्यवस्थित बैंकिंग नेटवर्क की स्थापना के तहत अब तक कुल 2,058 बैंक शाखाएं और 21,883 ग्राहक सेवा केंद्र कार्यरत हैं, जो आम जनता को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश