Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांकुड़ा, 22 जुलाई (हि.स.)। खातड़ा के खड़बेन इलाके में मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण की मांग को लेकर सुबह छह बजे से बांंकुड़ा-खातड़ा राज्य सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मृतक की पहचान दुबराजपुर गांव के निवासी शंभू बारिक (70) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंभू बारिक मंगलवार सुबह अपनी नातिन को साइकिल पर बैठाकर खड़बेन बस स्टॉप तक छोड़ने आए थे। वे अपनी नातिन को बस में चढ़ाने के बाद वे साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शंभू बारिक को सड़क पर मृत अवस्था में देख आक्रोशित हो उठे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खड़बेन की इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। अगर समय रहते स्पीड ब्रेकर बनाया गया होता तो शायद आज यह हादसा टल सकता था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय