बंगाईगांव रेलवे स्टेशन से आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कछार के काटिगरा में गिरफ्तार सात बांग्लादेशी रोहिंग्या की तस्वीर।


बंगाईगांव (असम), 22 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य से निष्कासित किए जाने का मुद्दा चर्चा में बने रहने के बीच न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन से आठ संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है।

अवैध घुसपैठ के खिलाफ जारी अभियान के तहत जीआरपी की कार्रवाई में ये सभी बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बाबू शेख, अशफाकुल हक, आलामिन अली, मामुन शेख, मोहम्मद अली, रूहुल अमीन, मुशर्रफ अली और आशारुल हक के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश की सीमा पार कर मेघालय के रास्ते न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन में प्रवेश किए थे। पुलिस के अनुसार, इन व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों तथा वैध यात्रा दस्तावेजों के अभाव के आधार पर रोका गया।

पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अवैध सीमा पार आवाजाही को सुगम बनाने वाले मानव तस्करी नेटवर्क की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रही हैं। घुसपैठ के रास्ते का पता लगाने के लिए मेघालय के सीमा अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। साथ ही अवैध प्रवेश के लगातार मामलों को देखते हुए जीआरपी ने क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी है।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश