सोनीपत:श्रावण में शिवमहिमा से सराबोर हुए शिक्षा संस्थान
सोनीपत: नन्हें मुन्ने छात्र छात्राएं शिव व शिव परिवार के विभिन्न रुपों में


सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास की शिवरात्रि से पहले सोनीपत के शिक्षा संस्थानों

में श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। मंगलवार को गायत्री विद्यापीठ

और प्रयास जूनियर शिक्षा संस्थान में भगवान शिव की महिमा का उल्लासपूर्वक आयोजन हुआ।

नन्हे छात्र-छात्राएं शिव परिवार के विभिन्न स्वरूपों में सजे-किसी ने भोलेनाथ का रूप

धारण किया तो किसी ने माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय, मनसा देवी और नंदी की भूमिका

निभाई।

बच्चों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए नृत्य प्रस्तुत किए

और उनके दिव्य स्वरूपों को जीवंत किया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने शिव महिमा

को आत्मसात किया। प्रयास संस्थान के प्रबंध निदेशक अमित बत्रा व रुचिका बत्रा ने बताया

कि धर्म और अध्यात्म बच्चों में आंतरिक शक्ति का संचार करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों

को पुरस्कृत भी किया। हेमा शर्मा रचना ने व्यवस्था को संभाला।

गायत्री विद्यापीठ प्रधानाचार्या शकुंतला कौशिक ने सावन की

शिवरात्रि की पवित्रता और शिव उपासना शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता भी आवश्यक

है, जिससे बालमन में भारतीय संस्कार विकसित होते हैं। सभी अध्यापकों ने बच्चों को भगवान

शिव की महिमा के विविध प्रसंगों से परिचित कराया। प्रबंधक राजेंद्र कौशिक ने सभी विद्यार्थियों

को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों के योगदान की सराहना की। यह आयोजन

शिव भक्तों के लिए एक प्रेरणास्पद और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना