दिलीप घोष ने तृणमूल सांसद देव पर साधा निशाना : कहा 'भला लड़का है, लेकिन बेकार'
दिलिप


कोलकाता, 22 जुलाई (हि.स.) ।

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के अभिनेता-सांसद देव (दीपक अधिकारी) को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने एक ओर जहां देव को मेदिनीपुर का अच्छा लड़का कहा, वहीं दूसरी ओर उन्हें निष्क्रिय और राजनीति में बेकार बताते हुए उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी। घोष ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि देव को तृणमूल नेतृत्व ने जबरन चुनाव लड़ने को मजबूर किया और अब वह पार्टी के दबाव में राजनीति कर रहे हैं।

दिलीप घोष मंगलवार सुबह खड़गपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे घाटाल के सांसद देव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अच्छा लड़का है, लेकिन ऐसा निष्क्रिय अच्छा लड़का किस काम का? किसके दबाव में देव अब भी राजनीति कर रहे हैं?” घोष ने तंज कसते हुए कहा कि देव हर बार चुनाव में वादा करते हैं कि घाटाल मास्टर प्लान को लागू कराएंगे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।

भाजपा नेता ने कहा कि देव ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहा था, लेकिन ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने उन्हें मनाया और वादा किया कि यदि केंद्र सरकार पैसा नहीं देती तो राज्य सरकार अपने खर्च पर घाटाल मास्टर प्लान लागू करेगी। इसी आश्वासन पर देव ने चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत भी हासिल की। अब जबकि योजना के कार्यान्वयन में समय लग रहा है और घाटाल के लोग परेशान हैं, देव ने न तो स्थिति का जायजा लिया और न ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे।

दिलीप घोष ने तीखे शब्दों में कहा, “देव को कहा गया कि अगर राजनीति नहीं की तो उनकी फिल्में बंद कर दी जाएंगी, प्रोडक्शन में अड़चन डाली जाएगी। अगर उनमें दम है तो बाहर निकल कर दिखाएं। अब उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। वो खुद खड़े नहीं होना चाहते थे, पार्टी ने जबरन खड़ा किया।”

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर