उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भेंट कर दी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भेंट कर दी शुभकामनाएं


भोपाल, 22 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार काे भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने हेमंत खंडेलवाल को पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया तथा उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में नवीन संगठनात्मक दायित्व ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विश्वास व्यक्त किया कि खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पार्टी की जनसेवा की परंपरा को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठनात्मक कौशल ही उसकी जड़ें जनमानस में मजबूत करता है और हेमंत खंडेलवाल का अनुभव निश्चित ही संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे