Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा 23 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। अपने प्रवास के दौरान वे शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. बैरवा सुबह 10.35 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर दो बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित शहीद अमृता देवी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर खेजड़ली के पौधे लगाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनका समय आरक्षित रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश