शहीद दिवस रैली में गया दासपुर का वरिष्ठ तृणमूल कार्यकर्ता लापता, परिवार परेशान
शहीद दिवस रैली में गया दासपुर का वरिष्ठ तृणमूल कार्यकर्ता लापता, परिवार परेशान


कोलकाता, 22 जुलाई (हि.स.)।

पश्चिम मिदनापुर के दासपुर से तृणमूल कांग्रेस का एक वरिष्ठ कार्यकर्ता सोमवार को कोलकाता के धर्मतला में आयोजित पार्टी की शहीद दिवस रैली में शामिल होने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 65 वर्षीय कनाई सामई के अचानक लापता होने से उनका परिवार और स्थानीय तृणमूल इकाई चिंतित है।

जानकारी के मुताबिक, दासपुर-1 ब्लॉक की ओर से एक बस सोमवार सुबह कार्यकर्ताओं को लेकर धर्मतला के लिए रवाना हुई थी। उसी बस में कनाई भी सवार थे। लेकिन सोमवार शाम जब बाकी कार्यकर्ता उसी बस से लौट आए, तब तक कनाई वापस नहीं आए थे। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं है। मंगलवार को भी वे घर नहीं पहुंच पाए हैं।

कनाई सामई पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर स्थित नंदनपुर गांव के निवासी हैं। उनके परिवार में वृद्ध पत्नी हैं। दो बेटे और एक बेटी पहले ही शादीशुदा हैं। कनाई को ममता बनर्जी और तृणमूल पार्टी से गहरा लगाव रहा है। वह हर साल शहीद दिवस रैली में शामिल होते रहे हैं।

कनाई के नहीं लौटने के बाद से उनका परिवार कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में उनकी तलाश कर रहा है। हालांकि अब तक परिवार ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन मौखिक रूप से जानकारी दिए जाने के बाद दासपुर थाना पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कोलकाता पुलिस के साथ भी संपर्क स्थापित किया है।

इस मामले में दासपुर-1 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुनील भौमिक ने पुष्टि की है कि कनाई रैली के बाद वापस नहीं लौटे। तृणमूल के अन्य नेता भी उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। दासपुर के जनप्रतिनिधि, जिला परिषद के कृषि और सिंचाई कर्माध्यक्ष और राज्य तृणमूल के महासचिव अशिष हुदाइत ने कहा, “कनाई हमारे वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं। हम विभिन्न माध्यमों से उनकी तलाश कर रहे हैं।”

घटना ने न केवल परिवार बल्कि स्थानीय तृणमूल इकाई को भी चिंतित कर दिया है। पुलिस और पार्टी दोनों स्तर पर खोजबीन जारी है, लेकिन मंगलवार दोपहर तक कनाई सामई का कोई पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर