बीटीसी चुनाव की तैयारीः तामुलपुर में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित
तमुलपुर में बीटीसी चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित।


तमुलपुर में बीटीसी चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित।


तमुलपुर (असम), 22 जुलाई (हि.स.)। तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में इस वर्ष आयोजित होने वाले बोड़ोलैंट टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट औपचारिक रूप से प्रकाशित की गई। इस अवसर पर जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने अध्यक्षता की। उन्होंने नागरिकों से इस ड्राफ्ट लिस्ट के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि, आपत्ति या दावा हो तो वे इस वर्ष के 5 अगस्त तक संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह ड्राफ्ट लिस्ट जिला आयुक्त कार्यालय, सर्कल अधिकारी के कार्यालय और विकास खंड अधिकारी के कार्यालयों में प्रदर्शित की गई है, साथ ही बीएलओ और ओआरएमएमएस पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। तामुलपुर जिला के अंतर्गत कुल पांच परिषद क्षेत्र हैं—26-दरंगाजुली (जनजातीय), 27-नाग्रीजुली (अजनजातीय), 28-गॉयबाड़ी (जनजातीय), 29-शुक्लाई सेरफांग (जनजातीय), 30-गोरेश्वर (जनजातीय)।

इन परिषद क्षेत्रों में मतदान केंद्रों और मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है—26-दरंगाजुली में 75 मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता 34,518, महिला मतदाता 34,444 और कुल मतदाता 68,962।27-नाग्रीजुली में 62 मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता 28,795, महिला मतदाता 28,678 और कुल मतदाता 57,473।28-गॉयबाड़ी में 87 मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता 41,402, महिला मतदाता 40,736 और कुल मतदाता 82,138।29-शुक्लाई सेरफांग में 68 मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता 30,332, महिला मतदाता 29,622 और कुल मतदाता 59,954।30-गोरेश्वर में 90 मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता 40,726, महिला मतदाता 41,452, अन्य 1 और कुल मतदाता 82,179।

इन सभी परिषद क्षेत्रों में पुरुष एवं महिला मतदाताओं को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 3,50,706 है। वर्तमान में मतदान केंद्रों की संख्या 382 है, लेकिन अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसमें वृद्धि की संभावना भी जताई गई है।

जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज प्रकाशित ड्राफ्ट सूची के आधार पर नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कर एक सही, पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दावा-आपत्ति के निपटारे के बाद निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त कार्यालय के अधिकारी, पंजीकृत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा