कोकराझार जिले के 12 परिषद क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित
कोकराझार जिले के 12 परिषद क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित।


कोकराझार जिले के 12 परिषद क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित।


कोकराझार (असम), 22 जुलाई (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के मद्देनजर आज कोकराझार जिले के 12 परिषद क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित हुई। जिले में कुल मतदाता 7,00,610 हैं। परिषद क्षेत्रों में कुल पोलिंग स्टेशन 912। सितंबर माह में प्रस्तावित बीटीसी चुनाव के लिए कोकराझार जिले के कुल 12 परिषद क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को प्रकाशित की गई।

कोकराझार जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोकराझार के आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मासांदा एम पार्टिन ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को जारी किया। कुल मतदाताओं में 3,50,325 पुरुष और 3,50,280 महिला मतदाता शामिल हैं।

जिला आयुक्त मासांदा एम पार्टिन ने आज प्रकाशित हुई इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के संबंध में बताया कि दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। दावा-आपत्ति के निपटान की अंतिम तिथि 11 अगस्त है, और अंतिम मतदाता सूची 13 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। वहीं, पोलिंग स्टेशनों की अंतिम संख्या 18 अगस्त को घोषित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा