डीएम ने यूरिया खाद न होने पर जिला कृषि अधिकारी को लगाई फटकार
यूरिया खाद न होने पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को लगाई फटकार


- एआर कोआपरेटिव को भी लगाई गई फटकार, दोनों से मांगा स्पष्टीकरण

हमीरपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आत्मा योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक की गयी।

बैठक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन के अन्तर्गत क्षमता विकास एवं नवीन कृषि तकनीकी ज्ञानार्जन के लिये खरीफ एवं रबी मौसम की कार्ययोजना, आदि के संबंध में चर्चा हुई। इसमें जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के अन्तर्गत दलहन, गेहूं, जौ एवं ज्वार, सॉवा के बीज किसानों को वितरित किया जाएगा। नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अन्तर्गत किसानों को कम लागत में हानिकारक रसायनों से मुक्त पर्यावरण के अनुकूल खेती करने के लिये प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन दिया जायेगा।

नेशनल मिशन ऑन इडीबुल ऑयल के अन्तर्गत तिलहनी फसलों का आच्छादन बढ़ाने के लिये किसानों को अनुदान पर बीज वितरित किये जायेगें। इस अवसर पर यूरिया की अनुपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं एआर कोऑपरेटिव की फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में डिमांड के अनुरूप खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। खाद से संबंधित कालाबाजारी कदापि नहीं होना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, अनुषांगिक विभागों के विभागाध्यक्ष जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैक प्रबन्धक, एवं प्रगतिशील कृषक गण आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा