त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर डीजीपी ने की बैठक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर डीजीपी ने की बैठक


देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने फोर्स की तैनाती, बजट आवंटन, निरोधात्मक कार्रवाई, अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की जानकारी लेने के साथ ही पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने राज्य भर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की पुलिस तैयारियों, फोर्स की तैनाती आदि से पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया। साथ ही सभी जनपदों ने भी फीडबैक से अवगत कराया।

पुलिस महानिदेशक ने निदेश दिए कि मौसम अपडेट पर सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों पर पहुंचें और कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तैनात पुलिस बल को यथासमय पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए उनके जनपदों में वापस भेज दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर चुनाव बहिष्कार की प्राप्त सूचनाओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।

डीजीपी ने कहा कि जनपद स्तर पर बल तैनाती चार्ट तैयार कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल के लिए नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए।

अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण जनपद प्रभारी स्वंय करें एवं छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुए भ्रामक सूचनाओं का खंडन एवं अराजक तत्वों पर विधिक कार्यवाही की जाए।

बैठक में बताया गया कि राज्य में अब तक पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई के अन्तर्गत 20,400 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा 145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए। 2778 मामलों में कुल 20,288 व्यक्तियों का चालान, जिनमें से 7,682 व्यक्तियों को पाबंद किया गया और लगभग 86 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र जनपदों में जमा कराए जा चुके हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है। प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान का अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा विघ्न डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता का अक्षत!: पालन हो।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल