Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 22 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान उन्होंने परिवहन, सुरक्षा, परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 26 और 27 जुलाई होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इन दोनों दिनों में दो-दो सत्रों में परीक्षा होगी, प्रत्येक सत्र के अनुसार 14 हजार 750 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए निकटतम स्थानों से रूट अनुसार परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे एडमिट कार्ड के अनुसार जारी निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। इस मौके पर नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, परीक्षा के समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma