बांदीपोरा के उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा बैठक में दुर्घटना पीड़ितों के लिए 5.5 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की
बैठक की अधयकता करते बांडीपुर के डीसी


बांदीपोरा, 22 जुलाई (हि.स.)। बांदीपोरा के उपायुक्त (डीसी) मंजूर अहमद कादरी ने मंगलवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों के लिए 5.5 लाख रुपये की वित्तीय राहत राशि स्वीकृत की।

बैठक के दौरान बांदीपोरा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मुदासिर अहमद वानी ने अध्यक्ष को जिले भर में हाल ही में दर्ज सड़क दुर्घटनाओं के मामलों की जानकारी दी। विस्तृत चर्चा के बाद छह दुर्घटना मामलों को वित्तीय सहायता के लिए मंजूरी दे दी गई। इनमें से मृतक पीड़ितों के पाँच परिवारों को एक-एक लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को 50,000 रुपये की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई।

प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपायुक्त ने एआरटीओ को स्थापित मानदंडों के अनुसार सभी लंबित मुआवज़ा मामलों के निपटान में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बांदीपोरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह