हिसार : जिले से 800 से अधिक बसों में सीईटी परीक्षा देने जाएंगे एक लाख 16 हजार विद्यार्थी
सीईटी परीक्षा की तैयारियों बारे अधिकारियों को निर्देश देते उपायुक्त अनीश यादव।


हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में सभी संबंधित विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। यह बात उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार काे सीईटी प्रबंधों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता दिखाएं।

इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार काे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 व 27 जुलाई को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 की तैयारियों के लिए सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

हिसार जिले से लगभग एक लाख 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने अन्य जिलों में जाएंगे। इनके लिए 800 से अधिक बसों की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों से हिसार में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवा की सुविधा दी जाएगी ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। यह व्यवस्था दो दिनों में चार शिफ्टों की सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। जिले में लगभग 1558 दिव्यांग अभ्यार्थियों को चिन्हित किया गया है। जिनके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मेंटेन रखेंगे। इस दिन फोटो स्टेट की दुकानों तथा कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखे जाने की हिदायत दी गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरि राम, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन राहुल मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर