Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- चेन काटने की कोशिश करने वाली महिला पकड़ी गई
मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। प्रसिद्ध मां भंडारी देवी मंदिर पर मंगलवार को दर्शन-पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला श्रद्धालु का चेन काटने की कोशिश की गई। अलर्ट रहने के कारण महिला और उसके परिजनों ने मौके पर ही आरोपित महिला को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
चकिया चंदौली के शिकारगंज स्थित तिवारीपुर गांव से दर्शन के लिए आई रतन तिवारी ने बताया कि वह मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लाइन में लगी थी। जैसे ही उन्होंने मां के चरणों में शीश नवाया, पीछे से एक महिला ने गर्दन पर जोर डाला और भीड़ में खींचने लगी। विरोध करने पर उसने धक्का दिया और भागने की कोशिश की। रतन तिवारी ने जब गले में हाथ लगाया तो चेन गायब मिली। उन्होंने शोर मचाया, जिस पर साथ आए परिजन दौड़े और महिला को पकड़ लिया। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई।
अहरौरा नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ी गई महिला ने चेन काटने की कोशिश की थी लेकिन चेन रतन तिवारी के पास ही रह गई। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। मंदिर परिसर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता बताई जा रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा