बलरामपुर : औषधि प्रशासन द्वारा कॉस्मेटिक दुकानों का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण।


बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राज्य शासन एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में औषधी निरीक्षक अनिल पैकरा एवं टीम द्वारा आज मंगलवार को प्रियंका गिफ्ट हाउस एवं श्रृंगार स्टोर, नैना श्रृंगार एवं जनरल स्टोर, अनन्या श्रृंगार स्टोर बलरामपुर एवं प्रदीप जायसवाल मार्केटिंग रामानुजगंज का निरीक्षण तथा कॉस्मेटिक सामग्रियों के संबंध में क्रय-विक्रय की जांच की गई।

प्रदीप जायसवाल मार्केटिंग रामानुजगंज से कॉस्मेटिक सामग्री का नमूना संकलित कर परीक्षण हेतु राज्य औषधि प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। औषधी निरीक्षक ने जानकारी दी है कि, राज्य शासन एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार कॉस्मेटिक (प्रसाधन सामग्री) से संबंधित नमुना संकलित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कॉस्मेटिक दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही यह कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय