फतेहाबाद: अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दी आंदोलन की धमकी
फतेहाबाद। अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।


फतेहाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत एचकेआरएन अनुबंधित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एक बार फिर सरकार के समक्ष अपनी मांगें मजबूती से रखते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने साफ कर दिया है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वह 4 अगस्त को प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति तय करेगा। इसको लेकर मंगलवार को सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया है। संघ की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले लंबे समय से एचकेआरएन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे अनुबंधित कर्मचारी न्याय, सुरक्षा और समानता की बाट जोह रहे हैं। संघ ने कर्मचारियों के हित में अनेक ठोस सुझाव और मांगें रखी हैं, जो कि सेवा शर्तों, भत्तों, स्थायीत्व, वेतन विसंगतियों, चिकित्सा लाभ, मातृत्व अवकाश, एलटीसी, ईएसआईसी जैसी आवश्यक सुविधाओं से जुड़ी हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सभी कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 का लाभ देने, जोखिम भत्ते, ड्रेस, जूते, धुलाई भत्ते जैसी बुनियादी सुविधा देने, मातृत्व अवकाश, चाइल्ड एडॉप्शन लीव, अर्जित अवकाश व मेडिकल लीव जैसी सुविधाएं नियमित करने की मांग की। संघ ने यह भी बताया कि जिन जिलों में अभी तक जून महीने का वेतन नहीं मिला है, वहां कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इसके अलावा जिन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 8 प्रतिशत वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिला, उन्हें शीघ्र इसका लाभ दिए जाने की मांग भी प्रमुखता से की गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव राकेश गिल, और संयोजक मनीष कुमार सहित संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संगठन हमेशा संवाद और शांति से समाधान का पक्षधर रहा है, लेकिन अब अगर जल्द निर्णय नहीं लिए गए, तो संघर्ष के रास्ते पर जाना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा