वन्य जीव संरक्षण व स्वास्थ्य प्रबंधन पर चर्चा
बैठक में उपस्थित वन्य प्राणी स्वास्थ्य सलाहकार समिति के सदस्य।


नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में मंगलवार को वन्य प्राणी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की 29वीं बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

पंतनगर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पशु औषधि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जेएल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन्य प्राणियों की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी, नियमित जांच, उपचार व्यवस्था, पोषण प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ किए जाने को लेकर सुझाव दिए गए और सदस्यों ने प्राणी उद्यान की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में और सुधार के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया और वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्राणी उद्यान की उप निदेशक स्वाति, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. पराग निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. डीसी जोशी, आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिक डॉ. एम कारीकालन, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गौरव शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु पांगती, वन क्षेत्राधिकारी आनन्द लाल, अनुज काण्डपाल और विक्रम मेहरा सहित प्राणी उद्यान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी