राज्य के दर्जे की माँग पर कांग्रेस ने कभी हमारा समर्थन नहीं माँगा : :मुख्यमंत्री उमर
राज्य के दर्जे की माँग पर कांग्रेस ने कभी हमारा समर्थन नहीं माँगा : :मुख्यमंत्री उमर


गंदरबल, 22 जुलाई (हि.स.)।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाले अपने अभियान के लिए कभी समर्थन नहीं माँगा।

गांदरबल सफापोरा में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से ऐसे बयान मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) हाल ही में इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी यह मुद्दा नहीं उठाया। हम पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने यह माँग उठाई और इस संबंध में प्रस्ताव लाया। अगर उन्हें हमारे समर्थन की ज़रूरत है तो वे हमसे बात करें।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब इस्तीफ़ा इस तरह से आया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उमर ने पिछले हफ़्ते सफापोरा में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला के घर का दौरा किया था। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया है। सरकार शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता