Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़ , 22 जुलाई (हि.स.)। ईडी की कार्रवाई के विरोध में एक ओर जहां कांग्रेस ने रायगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी की तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को ढकोसला करार दिया। ओपी चौधरी का कहना था कि, भूपेश बघेल ने अपने बेटे को बचाने और उसकी राजनीति चमकाने के लिए पूरी कांग्रेस को झोंक दिया है। अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए वे पूरी कांग्रेस को झोंक रहे हैं। परिवारवादी और भ्रष्टाचार की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र है। यह पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के सामने उजागर हो गया है।
श्री चौधरी ने आगे कहा कि, गारे पेलमा 2 कोल ब्लॉक को लेकर जो यह बात कर रहे हैं उस संबंध में मैं यह सवाल पूछना चाहूंगा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 2019 को क्या इसकी पर्यावरण सुनवाई नहीं कराई गई थी ? क्या 31 मार्च 2021 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश कांग्रेस सरकार के द्वारा नहीं की गई थी ? क्या 19 अप्रैल 2022 और 23 जनवरी 2023 को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए सरकार के द्वारा सिफारिश नहीं की गई थी ? मैं यह भी पूछना चाहूंगा कि महा जैंको ने जो एमडीओ अदानी को बनाया है क्या उस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थन की सरकार नहीं थी ? ओपी चौधरी ने कहा कि, इन सभी सवालों के जवाब कांग्रेस को देना चाहिए । यह किसी भी विषय को अनर्गल आरोप लगाकर डाइवर्ट करना चाहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता यह समझ चुकी है।
ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा में ही डीएमएफ और सीएसआर मद को अधिक खर्च करने के आरोपों को लेकर कहा कि, यह अच्छी बात है कि अब विकास के बारे में बातें हो रही है। कम विकास और ज्यादा विकास को लेकर बहस हो रही है। मैं पूरे प्रदेश के लिए और अपने विधानसभा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान