Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 22 जुलाई (हि.स.)। चीन की अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी (सीआईडीसीए) के अध्यक्ष चेन शियाओडोंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा 'ओली' से यहां मुलाकात की। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन समझौते के तहत जिन परियोजनाओं को शामिल किया गया है उन्हें अविलंब आगे बढ़ाने को कहा है।
प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर इस मुलाकात के दौरान नेपाल और चीन के बीच हुए पिछले विकास सहयोग समझौतों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गयी। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल भी मौजूद रहे।
विष्णु रिमाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुलाकात के दौरान बीआरआई की परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ओली ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों पर जोर दिया और एक चीन नीति के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि हाल में आई बाढ़ से नष्ट हुए रसुवागढ़ी सीमा बिंदु के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री ने चीन को धन्यवाद दिया।
चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में बिष्णु रिमाल के अलावा आर्थिक सलाहकार डॉ. युवराज खतिवडा, नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने एक दिन पहले सोमवार को नेपाल के उप-प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल से भी मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री ओली ने पिछले साल दिसंबर में बीजिंग के दौरे में चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का आगामी 16-17 सितंबर को भारत का दौरा प्रस्तावित है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास