Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 22 जुलाई (हि.स.)। लंदन स्थित इस्कॉन मंदिर में एक व्यक्ति के द्वारा चिकन खाया गया। इस पर मंगलवार काे वृंदावन के साधु संतों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की है।
मंगलवार दोपहर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी ने कहा है कि मंदिर में चिकन खाना चिंता का विषय है। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं राजेश पांडे ने कहा कि इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण और बलराम जी की मूर्तियां हैं। मंदिर में चिकन खाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महंत मोहनी शरण महाराज जी ने कहा कि इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करती है। किसी सनातन धर्म के विरोधी ने यह कार्य किया है। इस निंदनीय कृत्य का हम विरोध करते हैं। डॉक्टर सत्यानंद महाराज जी ने कहा कि यदि इस्कॉन मंदिर वालों ने उस व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की तो हम इस्कॉन के खिलाफ अपील करेंगे। महंत रामदास महाराज ने कहा कि इस्कॉन मंदिर में किसी भी यात्री का प्रवेश हो तो उसकी सघन जांच होनी चाहिए। तब ही मंदिरों की पवित्रता बचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार