Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर , 22 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायगढ़, जशपुर , रायपुर,दुर्ग एवं बस्तर सहित राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही लगातार बारिश जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल की खाड़ी में काम दबाब का क्षेत्र बना है ,जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में पड़ेगा और अगले कुछ दिनों तक राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी। बस्तर संभाग इससे ज्यादा प्रभावित रहेगा।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 446. 1 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर जिले में सर्वाधिक739.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 240. 8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
पिछले 24 पेंड्रा में सर्वाधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस तापक्रम रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा