गुरुग्राम नगर निगम के जेई के खिलाफ अदालत में चालान पेश
गुरुग्राम नगर निगम के जेई के खिलाफ अदालत में चालान पेश


गुरुग्राम, 22 जुलाई (हि.स.)। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुुरुग्राम द्वारा मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में कनिष्ठ अभियंता (जेई) सन्दीप कुमार के विरूद्ध चालान गुरुग्राम की अदालत में प्रस्तुत किया गया।

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि नगर निगम गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियन्ता (जेई) संदीप कुमार द्वारा उसके गांव दौलताबाद में स्थित गोदाम के अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने के लिए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के तौर पर उससे 1,00,000 रुपये नकद रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी संदीप कुमार पहले भी उससे 50,000 रुपये नकद बतौर रिश्वत ले चुका है। शिकायत पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई करते हुुए संदीप कुमार को शिकायतकर्ता से 1,00,000 रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। अब आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर