Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 22 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर मंगलवार सुबह डानकुनी नगरपालिका क्षेत्र में खटालों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया। इससे पहले कई बार नगरपालिका प्रशासन ने माइकिंग के जरिए खटाल मालिकों से स्वयं अपने पशुओं और ढांचे को हटाने की अपील की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई शुरू की।
अभियान की शुरुआत खटाल में मौजूद गाय-भैंसों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने से की गई। इसके बाद बिजली कनेक्शन काटे गए और फिर ढांचों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई। रैफ और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
खटाल हटाने की इस कार्रवाई में नगरपालिका कर्मी, बिजली विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी समेत कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है और ड्रोन के ज़रिए हवाई निगरानी भी की जा रही है।
हालांकि खटाल मालिकों ने प्रशासन से थोड़ा और समय देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि खटाल हटा दिए जाते हैं, तो सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और राज्यभर में दूध की आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ सकता है।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह कार्रवाई पर्यावरणीय मानकों के उल्लंघन को रोकने के लिए की जा रही है और इसके लिए पहले ही कई बार चेतावनी दी गई थी।
डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन हसीना शबनम ने कहा कि आज खटालों को हटाने का अभियान शुरू हुआ है। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक डानकुनी के सारे खटाल हट नहीं जाते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय