सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके भाइयों सहित 22 पर केस दर्ज
कांट नगर पंचायत


शाहजहांपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके भाइयों सहित 22 लोगों के विरुद्ध कांट कोतवाली में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कांट प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कांट नगर पंचायत के लिपिक नितिन शर्मा की तहरीर पर बीती देर रात पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रईस खां, उनके भाइयों शहजाद खां, शकील, रिजवान खां, रजी अहमद खां, शफी अहमद खां, मंसूर खां तथा कांट निवासी जुग्गन, इशाक अली, शाकिर अली, सबीदराज खां, कवि दराज खां, पप्पू , इकरार खां, इस्लाम खां, मुमताज अहमद खां, फूलबानो, इब्ने, इन्ने, बदिता वर्मा, ललित तिवारी और सुल्तान खां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोप है कि उक्त के द्वारा अभायन मोड़ के पास स्थित नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज कर दुकानें बना ली गईं थीं। राजस्व विभाग द्वारा जमीन की पैमाइश की गई तो कब्जा अवैध पाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आराेपिताें के विरुद्ध बीएनएस की धारा 329(3) तथा सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियन के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा