Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं और कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों के बाद हरियाणा सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने पलवल और फरीदाबाद जिलों में खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी कर निरीक्षण किया। कई दुकानों के रिकॉर्ड की जांच की गई और अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों को सील कर दिया गया, जबकि एक दुकान से डीएपी खाद का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
पलवल जिले के जैंदापुर गांव में कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम ने तीन दुकानों की जांच की। इस दौरान बस स्टैंड के पास स्थित बालाजी खाद बीज भंडार बंद मिला। जब टीम ने दुकान के संचालक योगेंद्र पाल से संपर्क करने का प्रयास किया तो पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया और बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इस पर टीम ने मौके की रिपोर्ट तैयार कर दुकान को सील कर दिया।
इसी गांव में न्यू किसान बीज भंडार का निरीक्षण किया गया, जहां संचालक वेद प्रकाश गर्ग मौजूद मिले। जांच के दौरान दुकान में स्टॉक और रिकॉर्ड सही पाए गए। इसके बाद टीम ने पलवल अनाज मंडी स्थित इफको ई-बाजार भंडार की भी जांच की। इस दौरान क्षेत्र अधिकारी रविंद्र उपस्थित मिले और पीओएस मशीन से स्टॉक मिलान किया गया, जो रिकॉर्ड के अनुसार सही पाया गया।
वहीं फरीदाबाद में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने तकनीकि सहायक आनंद प्रकाश और क्वालिटी एंड कंट्रोल निरीक्षक संगीता के नेतृत्व में बल्लबगढ़ अनाज मंडी स्थित सरकारी खाद स्टोर दी बल्लबगढ़ कॉ-ऑपरेटिव मार्केट सोसायटी लिमिटेड पर छापा मारा। यहां मौजूद डीएपी और यूरिया खाद की बैग गिनती की गई और स्टॉक रिकॉर्ड सही मिला। अधिकारियों ने डीएपी खाद का सैंपल लेकर जांच के लिए क्वालिटी कंट्रोल लैब, करनाल भेज दिया।
इसके बाद टीम ओल्ड फरीदाबाद स्थित शिवम बीज भंडार, चांदीवाला बाग, भारत कॉलोनी पहुंची, लेकिन दुकान बंद मिली। फोन पर संपर्क करने पर संचालक ने बताया कि वह जरूरी कार्य से बाहर गया है और करीब एक से डेढ़ घंटे में लौटेगा। अधिकारियों ने तीन घंटे तक इंतजार किया, लेकिन संचालक के नहीं पहुंचने पर दुकान को सील कर दिया गया और निर्देश दिए गए कि कृषि विभाग की जांच के बाद ही दुकान खोली जाएगी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद की आपूर्ति में अनियमितता या कालाबाजारी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में पूरे जिले में और भी निरीक्षण किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग