Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को झज्जर जिला में नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन में चार सो बांदर प्रदान किए हैं। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न होने देने के लिए परिवहन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उपयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला अधिकारियों के साथ सीईटी तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक लेकर डीसी और एन या संबंधित अधिकारियों को 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों के संबंध में जरूरी हिदायत दी। उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए अभी इंतजाम करने को कहा। डीसी पाटिल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा दी गई हिदायत से अधिकारियों को अवगत कराया।
डीसी ने कहा कि सीईटी के लिए झज्जर जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो दिनों में चार शिफ्टों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षार्थी दूसरे जिलों के होंगे। उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मेंटेन रखेंगे।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेंगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।
डीसी ने 26 व 27 जुलाई को होनेे वाली सीईटी परीक्षा के चलते आमजन से आहवान किया कि वे दो दिन केवल जरूरी कार्य की स्थिति में ही सफर के लिए निकलें,संभव हो तो इन दो दिनों में यात्रा को स्थगित रखें,ताकि सीईटी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।बेरी,झज्जर,बहादुरगढ,माछरोली,साल्हावास,मातनहेल और बादली से फरीदाबाद जिला के लिए बसों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र के परीक्षार्थियों के लिए बसों का परिचालन सुबह तीन से पांच बजे तक होगा,जबकि सांयकालीन सत्र की परीक्षा के लिए इन्हीं स्थानों से बसें प्रात: आठ से दस बजे तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी 14 परीक्षा केंद्रों तक शटल सेवा जारी रहेगी। परीक्षार्थी सामान्य बस स्टैंड झज्जर से शटल सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों को 26 जुलाई के दिन परीक्षा में भाग लेना है,ऐसे अभ्यार्थी 25 जुलाई को एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं,जबकि 27 जुलाई को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 28 जुलाई को वापसी के समय निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज