Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र में 26 जुलाई को साहित्यिक कार्यक्रम सम्मुख का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में गज़ल और गीत की प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम कृष्णायन सभागार में सायं 5 बजे होगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि इसमे साहित्यकार सोमप्रसाद साहिल विभिन्न गजलों और गीतों का पाठ करेंगे। साथ ही शिवांगी सिंह सिकरवार कविता पाठ करेंगी। इस अवसर पर डॉ. सूरज सिंह नेगी द्वारा सिकरवार की नई पुस्तक ’दीये की बाती बन जाओ’ का विमोचन भी किया जाएगा।
सिरोही जिले के शिवगंज निवासी सोमप्रसाद साहिल गजल और गीत में जाना पहचाना नाम है। विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है। आकाशवाणी पर प्रसारण के साथ ही कई विभिन्न मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों में रचना पाठ किया है। इन्होंने विभिन्न राजकीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया है।
कोटा की शिवांगी सिंह सिकरवार हिंदी भाषा की युवा कवियत्री और लेखिका है। इनकी कविताएं, लेख, साक्षात्कार कई पत्रिकाओं, अखबार, दूरदर्शन और कई यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हो चुके हैं, आप प्रसिद्ध कार्यक्रम कवि युद्ध का हिस्सा भी रह चुकी हैं और साहित्य के क्षेत्र में बहुत से सम्मान मिले हैैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ साहित्य लेखन में भी सक्रिय हैं। इनकी पापा फिर कब आओगे, रिश्तों की आंच, वसीयत, नियति चक्र आदि अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश