टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचेगी बॉबी देओल की 'बंदर'
बंदर


अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने किया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस कहानी में बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आएंगी। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, 'बंदर' का प्रीमियर टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में होने जा रहा है। यह फिल्म बॉबी देओल के करियर में एक और अहम मुकाम जोड़ने जा रही है।

बॉबी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंदर' का पोस्टर शेयर करते हुए खास जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा, यह वो कहानी है जो कभी कही नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन अब इसे दुनिया के सामने लाया जा रहा है। हमारी फिल्म 'बंदर', जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, उसका प्रीमियर 50वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में होगा।

पोस्टर में फिल्म की पहली झलक सामने आई है, जिसमें एक छोटे-से कमरे में कई लोग जमीन पर सोए नजर आ रहे हैं और उनके बीच बॉबी देओल गंभीर मुद्रा में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे की बेचैनी इस बात का संकेत देती है कि फिल्म की कहानी गहरी और संवेदनशील है।

काम की बात करें तो बॉबी देओल हाल ही में तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आए थे, जिसमें उनके निगेटिव रोल को दर्शकों ने काफी सराहा। अब वे एक के बाद एक दमदार प्रोजेक्ट्स के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'हरि हर वीरमल्लु', 'अल्फा' और 'जन नायगन' जैसे बहुप्रतीक्षित टाइटल शामिल हैं, जिनमें बॉबी का अलग-अलग अवतार देखने को मिलेगा।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे