Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रदेश अब तक जूझ ही रहा है, वहीं भाजपा ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मौजूदा कठिन हालात में मंत्री का प्रदेश छोड़कर विदेश जाना हिमाचल की जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ झलकता है कि मंत्री को प्रदेश की इस त्रासदी की कोई गंभीर चिंता नहीं है।
डॉ. सहजल ने कहा कि मंडी जिले में इस बार की तबाही अभूतपूर्व रही है। करीब 13000 फुट की ऊंचाई से बादल फटा, जिससे भारी तबाही हुई। बड़े-बड़े पावर प्रोजेक्ट, सड़कें, पेयजल योजनाएं और पूरी आधारभूत संरचना तबाह हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बने 16 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट का तो नामोनिशान तक मिट गया।
भाजपा नेता ने लोक निर्माण मंत्री से यह भी पूछा कि मंडी के अधिशाषी अभियंता, जो जमीनी स्तर पर अच्छा काम कर रहा था, उसका तबादला कुछ नेताओं के दबाव में क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा कि इस पर मंत्री को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए, क्योंकि यह मामला सीधे उनके विभाग से जुड़ा है।
डॉ. सहजल ने कहा कि मंडी की जनता आज भी सदमे में है। इस भीषण त्रासदी में अब तक करीब 1235 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। 500 से अधिक घर पूरी तरह ढह चुके हैं और 700 से ज्यादा घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। हजारों लोग सामुदायिक भवनों और रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि 1000 से अधिक पशुधन की भी क्षति हुई है। इतने बड़े नुकसान के बावजूद प्रदेश सरकार और खासकर लोक निर्माण मंत्री की संवेदनशीलता और गंभीरता पर सवाल उठते हैं। ऐसे समय में मंत्री को विदेश में नहीं, बल्कि मंडी के ग्राउंड जीरो पर होना चाहिए था।
भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार पर आपदा प्रबंधन को लेकर सुस्ती का भी आरोप लगाया और कहा कि जनता अब सीधे सवाल कर रही है, जिनका सरकार को जवाब देना होगा।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा