वरूणा नदी में गिरे बाइक सवार छात्र की मौत, साथी घायल
हादसे के बाद मौके पर पहुंची और भीड़।


वाराणसी, 22 जुलाई (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनियाघाट नयापुल पर मंगलवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार छात्र पुल की रेलिंग से टकरा गए। हादसे में एक छात्र की नदी में गिरने से माैत हाे गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, विजयीपुर कोनिया निवासी नोमान (19) पुत्र नसीम अपने साथी अनुराग सोनकर (18) के साथ आज मोटरसाइकिल से कॉलेज जा रहा था। नोमान बाइक चला रहा था। दाेनाें जैसे ही कोनियाघाट नयापुल के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग से टकरा गई। दुर्घटना में नोमान नदी में गिर गया, जबकि अनुराग पुल पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आदमपुर थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फाेर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने घायल छात्र अनुराग को तुरंत अस्पताल भेजा। वहीं, नदी में गिरे छात्र नोमान की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से छात्र नोमान का शव बरामद कर लिया। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी