Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 22 जुलाई (हि.स.)। बीकानेर पुलिस द्वारा गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में मंगलवार को जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई बीकानेर जिले में दर्ज 130 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों के संबंध में की गई।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) सुभाष बिजारणियां, उप निरीक्षक (रीडर) जगदीश सिंह तथा एस.आर. अनुभाग के कर्मचारी सुगनचंद, लक्ष्मणसिंह, श्रवण कुमार व सुनील कुमार की उपस्थिति में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 1066.03 किलोग्राम डोडा पोस्त, 136.450 किलोग्राम अफीम के पौधे, 25.831 किलोग्राम गांजा, 233 ग्राम स्मैक, 431.25 ग्राम एमडी, 95 ग्राम एमडीएमए, 17,780 नशीली टेबलेट्स, 07 बोतल नशीले सीरप शामिल थे। इन सभी नशीले पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 3 लाख 805 रुपये आंकी गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ और नष्टीकरण की यह कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव