बीकानेर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च में तीन पूर्व मंत्री भी दिखे
बीकानेर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च में तीन पूर्व मंत्री भी दिखे


बीकानेर, 22 जुलाई (हि.स.)। बीकानेर कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आए। बिश्नोई धर्मशाला से कलेक्टरी तक का छोटे से रास्ते पर पैदल मार्च करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया।

शहर और देहात कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक तरीके से निकाय चुनावों को टालने, जबरदस्ती स्मार्ट मीटर के नाम से आमजन आर्थिक नुकसान करने का आरोप लगाया। ये भी आरोप लगाया कि बीकानेर में जिस तरह कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। अपराधी बेखौफ घूम रहे है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, गोविन्द राम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी भी शामिल हुए। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं महिलाओं और किसान विरोधी सरकार है। इनका सिर्फ एक ही ध्येय है किस तरीके से गरीबों को लुटा जाए। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि खनन माफियायो और भू माफियाओं से घिरी ये सरकार सोचती है कि राजस्थान में वो जैसा चाबुक चलाएगी और चल जायेगा। ये भाजपा सरकार की भूल है। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्थानीय पंचायत राज संस्थाओं को भी कमजोर करने का कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पेयजल बिजली और सड़क आमजन का मौलिक अधिकार है। प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा राज में गांव गरीब किसान की हालात बड़ी दयनीय हो गई है।

पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूल कर रही है कि वो जैसा चाहेगी वैसा राजस्थान में कर लेगी और गरीबों दलितों को कुचलकर इनका शोषण करेगी तो ये मुगालता छोड़ दें। लूणकरणसर प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मुंड ने कहा कि आने वाले समय में अगर जनविरोधी निर्णयों को वापिस नहीं लिया गया। विरोध प्रदर्शन में प्रवक्ता पूनमचंद भादू, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, मूलाराम भादू, सचिव साजिद सुलेमानी, डूंगरगढ़ नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद,हरिराम बाना, विक्रम स्वामी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर आदि भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव