Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। वहीं, इस बार ऋतिक रोशन की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा जब ये दोनों कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 'वॉर 2' के ट्रेलर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
'वॉर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक मल्टी-लैंग्वेज रिलीज होगी, जिसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी देखा जा सकेगा।
फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच का जबरदस्त एक्शन क्लैश दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' का रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' से मुकाबला होगा, जिससे यह टक्कर और रोमांचक हो गई है। ऐसे में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट का महायुद्ध देखने को मिलेगा।
----
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे