लोहाघाट अंग्रेजी शराब कीश दुकान में तय दाम से सौ रुपए ज़्यादा वसूली पर कार्रवाई
शराब की दुकान का निरीक्षण करती हूं जिलाधिकारी


लोहाघाट (चंपावत), 22 जुलाई (हि.स.) जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नितेश डागर ने लोहाघाट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें कई चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आई हैं।

निरीक्षण के दौरान दुकान में ग्राहकों से निर्धारित एमआरपी से 100 रुपये ज़्यादा वसूला गया। साथ ही न तो ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी, न ही खरीद के बाद बिल या रसीद दी जा रही थी। स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई, जिससे असल स्टॉक की जानकारी नहीं मिल सकी।

इसकी पुष्टि के लिए दो राजस्व निरीक्षकों को ग्राहक बनाकर दुकान भेजा गया। उन्होंने शराब खरीदी, जिसमें अधिक पैसे लिए गए और बिल नहीं दिया गया। एक अन्य स्थानीय ग्राहक ने भी लगातार अधिक दर पर शराब बेचने की शिकायत की।

ऑनलाइन पेमेंट की स्थिति पूछी गई, तो सेल्समैन ने मशीन के खराब होने का हवाला दिया लेकिन जांच में पता चला कि मशीन में कई दिनों से कोई एंट्री ही नहीं हुई, यानी डिजिटल भुगतान लंबे समय से बंद है।

इन सभी गड़बड़ियों के आधार पर उपजिलाधिकारी ने अनुज्ञापी पर आर्थिक दंड लगाने और कानूनी कार्रवाई की सिफारिश आबकारी विभाग को भेजी है। ज़िलाधिकारी मनीष कुमार ने चेतावनी दी है कि आगे से किसी भी दुकान में इस तरह की अनियमितताएं मिलीं, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी