Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 400 करोड़ के निवेश से 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार, युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए राज्य सरकार संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव
भोपाल, 22 जुलाई (हि.स.)। भोपाल जिले के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में 24 जुलाई को पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया जाएगा। करीब 400 करोड़ के निवेश से स्थापित होने जा रही इन इकाइयों में 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में मंगलवार को जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए संकल्पित है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में स्पेन और दुबई की यात्रा में अनेक निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। मध्य प्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष है। गांव से लेकर शहरों तक समृद्धि लाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निर्णायक भूमिका निभा कर मध्य प्रदेश ने नए औद्योगिक युग की शुरूआत की है।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 जुलाई को अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 12.88 हेक्टेयर में 400 करोड़ से अधिक निवेश और लगभग 1500 व्यक्तियों को रोजगार देने वाली पांच इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। इनमें गारमेंट सेक्टर में गोकुलदास एक्सपोर्टस, टेक्सटाइल सेक्टर में इंडो एकॉर्ड अप्पेरल्स, हाई टेक इलेक्ट्रानिक में एसेडस प्राइवेट लिमिटेड, फार्मा सेक्टर में सिनाई हेल्थ केयर और कृषि उपकरण में समर्थ एग्रीटेक इकाइयां शामिल हैं।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर