Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 22 जुलाई (हि.स.)। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के हबीब वाला स्थित कार्यालय पर मंगलवार काे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटकर भीम आर्मी का 10वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बाबा साहेब के मिशन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज को शासक के रूप में देखने का जो सपना कांशीराम का था, उसको पूरा करने के लिए बहुजन समाज को समता और गैर बराबरी का जीवन दिलाने के लिए संघर्ष शील रहना होगा। संविधान को पूर्ण रूप से लागू कराकर देश को खुशहाली के रास्ते पर लाने के लिए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के साथ जुड़कर सत्ता में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दिलाने के लिए मिशन के रूप में कार्य करना पड़ेगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत झालू के पूर्व चेयरमैन शहज़ाद अहमद ने कहा कि लोकप्रिय सांसद एड. चंद्रशेखर गरीबों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसा निस्वार्थ नेता जो अपनी जान जनता हित के लिए हर समय न्याैछावर करने के लिए तत्पर रहता हो, हमें भी हर वक्त उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा होना पड़ेगा। तब ही हम अपने हक की आवाज को बुलंद कर पाएंगे।
उन्होंने सर्व समाज के लोगों से सांसद चंद्रशेखर के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, नगर पंचायत झालू के पूर्व चेयरमैन शहज़ाद अहमद, जावेद अली विधानसभा प्रत्याशी धामपुर, विवेक सेन, सलमान आदि मौजूद रहे।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र